कानपुर: किदवई नगर में हुआ दर्दनाक हादसा
कानपुर- किदवई नगर में दर्दनाक हादसा का CCTV वीडियो। दो नाबालिग लड़के बिना लाइसेंस के चला रहे थे कार,कर रहे थे स्टंटबाजी। गाड़ी हुई ओवर कंट्रोल,23 वर्षीय महिला और उसकी 12 साल की बेटी को मारी टक्कर। महिला की हुई मौत तो बेटी की कूल्हे की हड्डी टूट गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक कार में 2 लड़कियां भी थी,सभी थे नाबालिक। मदर टेरेसा स्कूल के बताए जा रहे छात्र,पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज। किदवई नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत का मामला।