कानपुर: युवक का रोड जाम कर रील बनाने का वीडियो वायरल
कानपुर- युवक का रोड जाम कर रील बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। वायरल वीडियो में युवक गंगा बैराज पर गाड़ी खड़ी कर रोड जमकर डांस करते हुए नजर आ रहा है। युवक बाइकर्स गैंग के साथ झुंड बनाकर बैराज पर स्टंट करता हुआ भी नजर आ रहा है। युवक का नाम खान रियाज बताया जा रहा है। पूरा मामला थाना नवाबगंज बैराज चौकी क्षेत्र अंतर्गत का।