मेरठ : बांदा में MBBS छात्र रोहन के सुसाइड का मामला
मेरठ- सुसाइड से पूर्व का वीडियो अब सोशल मीडिया पर। वीडियो में मां, पिता को संबोधित कर रहा रोहन। रोहन ने बताया कि पूरे साल एक भी अक्षर नहीं पढ़ पाया। कुछ नहीं जानता इसलिए फेल हो जाऊंगा। मैंने बहुत सारे कर्ज लिए हुए हैं उतार नहीं पाऊंगा। मुझे तनाव दिया गया, तनाव देने वाले का नाम अक्षरा हैं। पीलीभीत की अक्षरा से रोहन ने की थी कोर्ट मैरिज। मेरठ के गंगानगर का निवासी था मृतक छात्र मेरठ। बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज का छात्र था।