जयपुर: 14 साल के बच्चे ने की 1.50 की चोरी
जयपुर- के होटल हयात में 1.50 करोड़ की चोरी। हैदराबाद के बिजनेसमैन नरेश गुप्ता के बेटे की शादी थी। इस दौरान 14 साल का बच्चा दूल्हे की मां का बैग उठाकर ले गया। बैग में ज्यादातर ज्वैलरी डायमंड की थी। होटल में कुल 180 लोग मौजूद थे।