यूपी: बुलंदशहर में भीषण हादसा, 10 की मौत, 27 लोग घायल
यूपी-बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है और 27 लोग घायल हैं । इन्हे सबको सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिलाधिकारी बुलंदशहर ने घटना की पुष्टि की है। बुलंदशहर में प्राइवेट बस और पिकअप की टक्कर में अब तक 10 लोगो की मौत हो चुकी है. 27 लोग घायल है। सभी रक्षाबंधन मनाने के लिए गाजियाबाद से अलीगढ़ जिले के अपने गांव जा रहे थे। सभी घायलों को जिला अस्पताल और चिट्टा अस्पताल में भर्ती कराया गये है। घायलों की संख्या बस और पिकअप दोनो की है।