दिल्ली: ऊपर से गिरी AC, युवक की जिंदगी पर झपट्टा
दिल्ली- दिल हिला देने वाला सीसीटीवी सामने आया है। देखते ही देखते अचानक हुआ एक बडा हादसा।
गली मे खड़े दो लड़के बाते कर रहे थे।तभी तीसरी मंजिल से एक AC उपर से एक लडके के ऊपर गिर पड़ा।
जिसमें 19 साल के लड़के की मौत हो गई।घटना करोल बाग़ इलाके की है।