उत्तर प्रदेश: चेयरमैन ने एक महिला को बुरी तरह पीटा
बरेली- दलित महिला का सपा नेता सैय्यद आबिद अली पर गंभीर आरोप। बरेली में सपा नेता और आंवला नगर पालिका के चेयरमैन सैय्यद आबिद अली ने एक महिला को बुरी तरह पीटा दांत तोड़ दिये, और महिला को धमकी दी बोला कि बांग्लादेश जैसे हालात बना देंगे, हिंदुओं औकात में रहो।