कानपुर: स्नान करते समय आईएएस अफसर का चचेरा भाई नदी में डूबा
कानपुर नगर क्षेत्र में नानामऊ गंगा तट पर स्नान करते समय विहार कैडर के सीनियर आईएएस अफसर का चचेरा भाई नदी की तेज धारा में डूबा। गंगा में डूबा चचेरा भाई बनारस मंडल में है स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर। डूबे डिप्टी डायरेक्टर की पत्नी हैं महाराष्ट्र में जज और डिप्टी डायरेक्टर के पिता सिंचाई विभाग के रिटायर्ड इंजीनियर। स्थानीय गोताखोरों द्वारा डिप्टी डायरेक्टर की नदी के गहरे पानी में खोज जारी, एनडीआरएफ टीम भी बुलाई गई। आज शनिवार की सुबह डिप्टी डायरेक्टर अपने तीन अन्य साथियों के साथ गए थे गंगा स्नान करने। जहां वह गहरे पानी में डूबे।