गोंडा: पत्नी के बेतहाशा खर्चों से तंग आकर पति ने की हत्या, लाश के किए 6 टुकड़े
उत्तर प्रदेश- गोंडा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पत्नी के अत्यधिक खर्चों से परेशान एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी, दयाल कुमार ने अपनी तीसरी पत्नी गुड़ियां पांडे की हत्या के बाद, उसकी लाश के छह टुकड़े कर दिए। इन टुकड़ों को उसने अलग-अलग जिलों में ठिकाने लगाया—दोनों हाथ बलरामपुर में, सिर और धड़ अयोध्या की सरयू नदी में फेंक दिए।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि उसकी पत्नी के शाही खर्चों ने उसे इस हत्याकांड को अंजाम देने पर मजबूर कर दिया। दयाल कुमार ने एक साल पहले ही गुड़ियां पांडे से विवाह किया था, लेकिन कम आय के बावजूद पत्नी के बढ़ते खर्चों ने उसके धैर्य की सीमा तोड़ दी।
गोंडा, अयोध्या, और बलरामपुर जिलों में इस घटना ने सनसनी फैला दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।