मेरठ: तीन वर्षीय मासूम की कार में हुई दर्दनाक मौत
मेरठ- यूपी में सेना का लांसनायक नरेश पड़ोसी फौजी की 3 वर्षीय बेटी वर्तिका को घुमाने मार्केट में लाया। बच्ची को गाड़ी में छोड़कर नरेश दोस्तों संग दारू पार्टी करने बैठ गया। पार्टी में मस्त नरेश ये भूल गया कि बच्ची कार के अंदर बंद है। 4 घंटे बाद याद आई,तब तक वो कार में तड़प तड़प कर मर चुकी थी।