कोटा: गर्ल्स हॉस्टल में घुसा सांप, जख्मी
कोटा- गर्ल्स होटल के वाश बेसिन में फंसकर सांप हुआ जख्मी। कोटा इंजियरिंग कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल की घटना। 7 फिट लंबा दामन प्रजाति का सांप देख छात्राओं में मचा हड़कंप। स्नेक केचर गोविंद शर्मा ने घायल सांप को पकड़ कराया उपचार।लाडपुरा रेंज के वन अधिकारी के निर्देश पर सांप को जंगल मे छोड़ा।