हरियाणा: 25 दिन में 5 मर्डर करने वाला पकड़ा गया सीरियल किलर
- लाश के साथ भी 3 बार रेप किया।
- 25 दिन मे 5 मर्डर करने वाला राहुल पकड़ा गया।
- तीसरी आँख ने पकड़वाया सीरियल किलर।
हरियाणा के रोहतक का रहने वाला सीरियल किलर राहुल गुजरात के वलसाड़ मे पकड़ा गया। उसने बीकॉम की 19 साल की छात्रा के साथ रेप किया और उसका मर्डर कर दिया था। सीसी कैमरे की फुटेज़ मे वह कैद हुआ और अब पकड़ा गया। पकडे जाने के बाद उसने ऐसा राज़ खोला की पुलिस के अफसर भी हैरान हो गए। उसने 25 दिन मे 5 मर्डर करना कबूल किया।