लखनऊ: पूर्व विधायकों की बैठक, सात प्रस्तावों पर बनी सहमति

0

लखनऊ- 30 नवंबर 2024 को उत्तर प्रदेश प्रेस क्लब में पूर्व विधायकों और विधान परिषद सदस्यों की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सत्यदेव त्रिपाठी और सिराज मेहंदी ने की। इस बैठक में पूर्व जनप्रतिनिधियों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई और सात महत्वपूर्ण प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए।

बैठक के दौरान सत्यदेव त्रिपाठी ने कहा, “जितनी वर्तमान परिस्थितियां हैं, उसे देखते हुए हम जनवरी में सभी की राय लेकर अगली बैठक की तारीख तय करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री जी और विधानसभा अध्यक्ष से बड़ी संख्या में जाकर मिलेंगे। लोकतंत्र में हम सबकी हिस्सेदारी को कबूल कर, उसे स्वीकार किया जाए और हमारे अनुरूप हमें सम्मान दिया जाए, यह सुनिश्चित करेंगे।”

बैठक में पारित मुख्य प्रस्ताव:

  1. पेंशन में वृद्धि: मंहगाई के मद्देनजर पेंशन राशि में वृद्धि की मांग की गई, जिसे अन्य राज्यों की तुलना में काफी कम बताया गया।
  2. यात्रा भत्ता: वर्तमान विधायकों के समान पूर्व विधायकों को भी यात्रा भत्ते का 50% दिए जाने का प्रस्ताव रखा गया।
  3. टोल टैक्स माफी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »