UP: पुलिसकर्मियों पर मुकदमा हुआ खत्म
UP- गाज़ीपुर/चंदौली तत्कालीन एसपी,प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सहित 18 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा मामला/अपडेट। पुलिसकर्मियों पर मुकदमा हुआ खत्म। फ़र्ज़ी वसूली लिस्ट सिपाही ने किया था वायरल। दर्ज हुआ मुकदमा,जांच बाद मामला पाया गया फ़र्ज़ी। फ़र्ज़ी लिस्ट वायरल करने वाले सिपाही ने खुद की रची अपहरण की फ़र्ज़ी कहानी। उक्त अभियोग को पूर्णतः निराधार , साक्ष्य विहीन तथा न्यायिक प्रक्रिया का दुरुपयोग मानते हुए समाप्त किये जाने के संबंध में एसपी ग़ाज़ीपुर की बाइट।