लखनऊ: एयरपोर्ट के कार्गो लगेज में मिला नवजात बच्चे का शव

0

यूपी, लखनऊ– एयरपोर्ट के कार्गो लगेज में स्केनिंग के दौरान मिला नवजात का शव मचा हडकम्प। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट में मंगलवार सुबह नवजात का शव मिलने से हडकम्प मच गया। कोरियर कराने आये एजेन्ट के सामान में मौजूद एक डिब्बे के अन्दर मिला नवजात बच्चे का शव मिलने से कार्गो कर्मचारियों में दहशत फैल गयी। आनन फानन कार्गो स्टाफ द्वारा सीआईएसएफ को सूचना देने के साथ ही कोरियर कराने आये युवक को पकड़कर सीआइएसएफ के हवाले कर दिया।
सीआईएसएफ की पूछतॉछ के दौरान युवक उक्त शव के बारे में कुछ भी नहीं बता सका। लखनऊ के दंपत्ति ने आईवीएफ करवाया था। ⁠उनका ही भ्रूण मुंबई जांच के लिए भेजा जा रहा था। कोरियर कंपनी को भ्रूण by road भेजना था। गलती से by air के कार्गो में भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »