आगरा: ताजमहल को बम से उड़ाने की मिली धमकी
यूपी, आगरा– ताजमहल की विश्वविख्यात इमारत को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है। किसी अज्ञात शख्स ने पर्यटन विभाग को ईमेल करके यह खतरनाक धमकी दी है। CISF HQrs और ताज सुरक्षा पुलिस ने ताजमहल के अंदर और आसपास की तलाशी शुरू कर दी है।