लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानूनों के क्रियान्वयन की समीक्षा की

लखनऊ- जुलाई 2024 से लागू हुए तीन नए आपराधिक कानूनों पर उन्होंने जनजागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर जोर दिया। सीएम ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र न्याय की अवधारणा वाला है और नए कानून आपराधिक न्याय प्रणाली को जनोन्मुखी बना रहे हैं। महाकुंभ 2025 में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आने का अनुमान है, ऐसे में नए कानूनों के प्रचार-प्रसार का यह अच्छा अवसर है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि छोटे वीडियो के माध्यम से भी आम जनता को इन कानूनों से परिचित कराया जा सकता है। सभी पुलिसकर्मियों को इन कानूनों का जल्द प्रशिक्षण पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।