औरैया: सरकारी शिक्षक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

औरैया– सरकारी शिक्षक दीपक तिवारी नाम ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अभी तक आत्महत्या का कारण पता नहीं चल सका है। मृतक की पत्नी मायके में थी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
सोमवार की सुबह की घटना है, जब दीपक फफूंद स्टेशन के पूर्वी केबिन की तरफ पहुंचे और अप लाइन पर आती एक्सप्रेस ट्रेन के सामने लेट गए। ट्रेन की चपेट में आने से उनका शरीर दो हिस्सों में बंट गया। जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को ट्रैक से हटाया और परिजनों को सूचित किया। मृतक के छोटे भाई सचिन को भी आत्महत्या का कारण नहीं पता है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है।