कानपुर: दरोगा की पत्नी निकली चालबाज और जलसाज

कानपुर- दिव्यांशी नाम की महिला ने अपने दरोगा पति के साथ ही की लाखों रुपए की धोखाधड़ी, ग्वालटोली थाने में तैनात दरोगा निकला अपनी ही पत्नी का तीसरा पति। दरोगा की शादी मेरठ की रहने वाली दिव्यांशी नाम की महिला से 17 फ़रवरी 2024 को हुई थी, लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद दरोगा को अपनी पत्नी पर हुआ था शक, जांच की तो पत्नी ने लाखों रुपए अपने पूर्व पति को किए थे ट्रांसफर, और पता चला कि अपनी पत्नी के हैं तीसरे पति। वहीं दरोगा ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई तो जालसाज पत्नी ने भी झूठी कहानी बनाकर दरोगा के खिलाफ शिकायत की, तभी इस गंभीर मामले को कानपुर कमिश्नर अखिल कुमार ने एस आई टी टीम गठित कर एसीपी सृष्टि सिंह को सौंपी थी। जांच के बाद दिव्यांशी पर लगाए गए आरोप सही पाए गए, विश्वासघात और धोखाधड़ी का मामला भी हुआ उजागर, वही आरोपी पत्नी ने कई लोगों पर दुष्कर्म के मामले में झूठे मुकदमे भी लगाए जांच में हुआ उजागर।