महाराजपुर: अधेड़ के निर्मम हत्या से गांव में मचा हड़कंप
यूपी– थाना महाराजपुर क्षेत्र में अधेड़ की निर्मम हत्या से गाँव मे मचा हड़कंप। धारदार हथियार से की गई अधेड़ की हत्या। खून से लथपत शव देख परिजनों मे मचा कोहराम। सूचना पर पहुँची पुलिस मामले की जांच मे जुटीं। महाराजपुर थाना क्षेत्र के धमना गाँव का मामला।
