मैनपुरी: साली के साथ चाट खाने के बाद ससुर ने दामाद को चप्पलों से की पिटाई
मैनपुरी– साली के साथ चाट खाने के बाद ससुर ने दामाद को चप्पलों, लात-घूंसा से की सड़क पर पिटाई, पारिवारिक कलह का मामला पहुंचा सड़कों पर। मैनपुरी में ससुर ने दामाद को चाट खिलाने के बाद बाजार में जमकर पीटा। ससुर का आरोप, बेटी के संतान न होने पर नाराजगी के चलते पिटाई की, दामाद की शादी बेटी से दस साल पहले हुई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत किया, यह घटना थाना घिरोर कस्बा के गोल चक्कर की है।