लखनऊ: स्टंटबाजी कर आम जनमानस के लिए खतरा बने दो आरोपी गिरफ्तार

यूपी– राजधानी लखनऊ के थाना ठाकुरगंज SHO को अपराध व अपराधियों पर रहती हैं पैनी नजर। पुलिस ने स्टंटबाज़ी कर आम जनमानस के लिए खतरा बने 2 आरोपी गिरफ्तार। भीड़ भाड़ वाले इलाके व ऐतिहासिक घंटाघर वाले रोड पर महिंद्रा थार से कर रहे थे स्टंट। सूचना मिलते ही पुलिस हुई थी सक्रिय दोनों को मौके से किया गिरफ्तार। पुलिस ने महिंद्रा थार को भी किया सीज़। SHO ठाकुरगंज श्रीकांत राय के नेतृत्व में पुलिस टीम कर रही ताबड़तोड़ कार्रवाई।