मुरादाबाद: रईसजादों ने 12वीं क्लास की छात्राओं को कार से कुचला

मुरादाबाद: रईसजादों ने 12वीं क्लास की 6 छात्राओं को कार से कुचला, 2 की हालत गंभीर। हादसे में छात्राएं कई मीटर दूर उछलकर गिरी, एक छात्रा बोनट में फस गई जिसे कार ने रौंद दिया। राहगीरो ने कार छोड़कर भाग रहे तीन रईसजादो को पड़कर पुलिस के हवाले किया, इनमें से एक के पिता कपड़े के बड़े व्यवसायी। घायल हुई छात्राओं के परिजनों का आरोप जानबूझ कर चढ़ाई गई कार, आज छात्राओं का स्कूल में था अंतिम दिन, एग्जाम के लिए आई कार्ड लेने स्कूल गई थी। राहगीरों की माने तो इन छात्राओं का पीछा कर रहे थे रईसजादे, पीछा करते देख लड़कियों ने तेजी से चलना शुरू कर दिया जिस पर इन लड़को ने 100 की स्पीड से इन पर कार दौड़ाकर चढ़ा दी। सभी छात्राएं शिरडी साईं स्कूल की आई कार्ड लेकर के लौट रही थी, रामगंगा विहार में आनंदम सिटी हाउसिंग सोसायटी वाली रोड पर रईसजादो ने चढ़ा दी कार। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस के मुताबिक बलेनो कर में सवार थे पांच लड़के, दिन में से तीन गिरफ्तार दो की तलाश जारी, सभी पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया।