आगरा: पैराशूट नहीं खुलने पर नीचे गिरा सेना का जवान, मौत

आगरा– छलांग लगाने के बाद आसमान में पैराशूट नहीं खुलने पर नीचे गिरने से जवान की हुई मौत। घटना शुक्रवार सुबह 9 बजे की है, पेरा जंपिंग जोन नोमील पर एयरक्राफ्ट से 12 जंपर जंप कर रहे थे। 11 जवान तो वापस मैदान में आ गए लेकिन एक जवान नहीं पहुंचा। तलाश की गई तो गांव सुतेंडी के पास जवान खेत में पड़ा मिला। तत्काल एंबुलेंस से एयर फोर्स सीएमसी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक जवान का नाम मंजूनाथ बताया गया है जो कि कर्नाटक के रहने वाले थे, मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।