राजधानी लखनऊ में टाटा सूमो ने डिवाइडर पर सो रहे 4 लोगों को कुचल दिया
राजधानी लखनऊ में टाटा सूमो ने डिवाइडर पर सो रहे 4 लोगों को कुचल दिया। 2 लोगों की मौत हो गई 2 गंभीर रूप से घायल हैं। गाड़ी का टायर फटने पर गाड़ी बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे के वक्त गाड़ी की स्पीड लगभग 100 से अधिक थी। आखिरी में लोहे के पोल से टकराने पर रुकी। हादसा मंगलवार देर रात 1 बजे हसनगंज इलाके के नदवा रोड पर हुआ। थाना हसनगंज क्षेत्रान्तर्गत हुये सड़क दुर्घटना के संबंध में अपर पुलिस उपायुक्त मध्य द्वारा दी गयी बाइट।