अंसल ग्रुप– पैसा लेकर कोई भागेगा तो उसे हम पाताल से भी ले आएंगे– योगी
अंसल ग्रुप मामले में CM योगिनी विधानसभा में कहा – “अंसल ग्रुप ने एक भी होम बायर के साथ धोखा किया तो उसकी सारी संपत्ति को जब्त कर लेंगे, किसी होम बायर के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे”।
मैं आश्वस्त करता हूं कि अगर कोई सोचता है कि किसी गरीब व नागरिक का पैसा लेकर भाग जाएगा, तो उसे हम पाताल से भी लेकर आएंगे और सजा दिलाएंगे।