उज्ज्वला उपहार रिफिल सब्सिडी का वितरण कर दी होली की बधाई –पीएम योगी
CM योगी जी नें आज लखनऊ में डीबीटी के माध्यम से ₹1,890 करोड़ की धनराशि से उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण कर ‘उज्ज्वला उपहार’ प्रदान किया। PM उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 10 लाभार्थियों को नि:शुल्क सिलेंडर रिफिल के सापेक्ष सब्सिडी का चेक भी वितरित किया। CM योगी जी ने प्रदेश वासियों को होली के त्योहार की शुभकामनाएं भी दी।
