लखनऊ: गोमती नगर थाना विस्तार पुलिस की बड़ी कार्रवाई
राजधानी लखनऊ की गोमती नगर थाना विस्तार पुलिस की बड़ी कार्रवाई। तुम्हारे कानों में अगर ये आवाज जाए तो बर्दाश्त कर पाओगे। एक बार फिर स्पोर्ट्स बाइकर्स को भारी पड़ा गोमती नगर विस्तार थाना। पुलिस के द्वारा होली के त्यौहार पर गहन चेकिंग करते समय स्पोर्ट्स बाइकर्स को पकड़ा विस्तार पुलिस ने। स्पोर्ट्स बाइक में मोडिफाइड साइलेंसर लगाना पड़ा भारी। जिस आवाज को खुद नहीं सुन सकते वो जनता कैसे बर्दाश्त करेगी।