लखनऊ: राजधानी लखनऊ में रमज़ान में निकलेंगे 2 ऐतिहासिक जुलूस

लखनऊ– 19 वीं और 21वी रमज़ान के ऐतिहासिक जुलूस निकलेंगे। पुराने लखनऊ में निकाले जाएंगे ताबूत के जुलूस। जुलूसो में भारी पुलिस बल रहेगा तैनात,ड्रोन व CCTV से होगी निगरानी। पुलिस सोशल मीडिया पर भी करेगी विशेष निगरानी। हज़रत इमाम अली अ0स0 की याद में निकाले जाएंगे जुलूस।