यूपी में राशन वितरण की तारीखों में बड़ा बदलाव

लखनऊ– यूपी में राशन वितरण की तारीखों में बड़ा बदलाव अब 21 मई से नहीं मिलेगा एडवांस राशन। अब 3 महीने का एडवांस राशन 21 मई के बाद नहीं मिलेग मई का राशन अब केवल 20 मई तक ही वितरित होगा। जून का राशन 25 मई से 5 जून के बीच जुलाई का राशन 10 जून से 20 जून के बीच। अगस्त का राशन 25 जून से 6 जुलाई के बीच पहले की तारीखें अब बदल दी गई हैं नई व्यवस्था लागू की गई।