कांच से गला काट मृतका की बेटी ने ही अपने आशिक सहित घटना को दिया अंजाम

लखनऊ– 40 वर्षीय ऊषा सिंह की कांच से गला काटकर हत्या कर दी गई। मृतका की बेटी लकी ने अपने बॉयफ्रेंड शाहिद संग ये वारदात की। लूट का एंगल देने के लिए दोनों ने मर्डर के बाद लाश के सारे कपड़े उतार दिए। पुलिस जब पहुंची तो बॉडी न्यूड पड़ी थी।