पेट्रोल पंप के ऑफिस में लगी आग, मची अफरा–तफरी
जीटी रोड पर स्थित पेट्रोल पंप में लगी भीषण आग, मच गया हड़कंप। हो गया अफरा तफरी का माहौल। सूचना को अमल में लाते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा के दिशा निर्देश पर लाटूश रोड फायर स्टेशन से दमकल गाडियां पहुंची घटना स्थल पर। एफएसओ महोदय के नेतृत्व में फायर कर्मियों ने आग बुझाना प्रारंभ किया। आग 84/80 A, जीटी रोड, थाना रायपुरवा स्थित यूनाइटेड ऑटोवर्क ( पेट्रोल पंप) के ऑफिस में लगी थी। एसी, आलमारी, फ्रीज,कंप्यूटर, मोबिल ऑयल आदि धू धू कर के जल रहे थे। फायर कर्मियों ने बड़ी मशक्कत से पाया आग पर काबू। आग को पूरी तरह बुझा दिया गया है। फायर कर्मियों की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया। कोई जनहानि की सूचना नही है।