नदी में डूबने से 3 युवकों की मौत
लखनऊ– राजधानी लखनऊ से सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर 3 लोगों की नदी में डूबने से हुई दर्दनाक मौत। राजधानी लखनऊ के मड़ियांव कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत घैला पुल के पास नदी में 3 युवकों के डूबने से हुई दर्दनाक मौत। तीनों युवक आज दोपहर नहाने गए थे तीनों आपस में दोस्त हैं लखनऊ के बालागंज सलमान गार्डन के रहने वाले हैं। मौके पर पहुंची पुलिस व गोताखोरो ने कड़ी मशक्कत कर युवकों के शवो को निकला बाहर। पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर PM के लिए भेजा। पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल खबर का पता लगते ही मौके पर भारी भीड़ व पुलिस मौजूद।