अमौसी एयरपोर्ट में ड्रग्स के साथ पकड़ी गई महिला

लखनऊ– अमौसी एयरपोर्ट से ड्रग्स के साथ महिलाएं पकड़े जाने का मामला। पूछताछ में महिलाओं से हुए सनसनीखेज खुलासे। महिला तस्करों के तार कई राज्यों में फैले। यूपी दिल्ली आंध्र प्रदेश के तस्करो से जुड़े हैं तार। विदेशी महिलाओं का लखनऊ में भी कई जगह था ठिकाना। यूपी के होटलो और फॉर्म हाउस पर निगरानी बढ़ाई गई।