लखनऊ: अधिवक्ताओं ने पकड़ा फर्जी वकील

अधिवक्ताओं ने पकड़ा कचहरी में फर्जी वकील, किया पुलिस के हवाले
लखनऊ– कचहरी में आज एडीजे 9 के बाहर सूरज गुप्ता नाम के एक फर्जी वकील को अधिवक्ताओं ने शक होने पर धरदबोचा। फर्जी वकील को पकड़ने से कचहरी में अफरा तफरी मच गई। अधिवक्ताओं ने फर्जी वकील सूरज गुप्ता को वजीरगंज पुलिस के सुपुर्द किया, पुलिस कर रही है फर्जी वकील से पूछताछ।