1 लाख का इनामी डकैत पुलिस मुठभेड़ में घायल उपचार के दौरान मौत
1 लाख के इनामी डकैत ज्ञान चंद्र पासवान की एसटीएफ टीम के साथ मुठभेड़। हत्या के साथ डकैती, एवं हत्या जैसे कई संगीन अपराधी समेत 75 से अधिक मुकदमों का आपराधिक इतिहास इसके विरुद्ध दर्ज है
गोंडा : यूपी के गोंडा जिले से इनामी डकैत ज्ञान चंद पासवान एसटीएफ से हुई हुई मुठभेड़ में घायल हो गया था। उसके ऊपर 1 लाख रुपये का इनाम रखा गया था। पुलिस को उसके पास से, एक अवैध 32 बोर पिस्टल, एक राइफल, 315 बोर और एक 12 बोर की बंदूक एवं भारी मात्रा में कारतूस भी मिले हैं।
एसटीएफ टीम की निरीक्षक अरुण कुमार के नेतृत्व में, निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह , उप निरीक्षक अतुल चतुर्वेदी, मुख्य आरक्षी राम निवास शुक्ला , मुख्य आरक्षी राजीव कुमार
से हुयी मुठभेड़ में 1 लाख का इनामी बदमाश ज्ञान चंद्र पासवान रामनगर थाना क्षेत्र, जनपद बाराबंकी में घायल हुआ था जिसकी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है।
निरीक्षक अरुण कुमार के नेतृत्व में
निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह
उप निरीक्षक अतुल चतुर्वेदी
मुख्य आरक्षी राम निवास शुक्ला
मुख्य आरक्षी राजीव कुमार
लहदारा मोड़ के पास लोहटी जेई जंगल में हुयी मुठभेड़
जनपद गोंडा में ग्राम बिक्सीर थाना उमरी बेगम गंज दिनांक 24/25 अप्रैल की रात घर में डकैती के दौरान डकैत ज्ञान चंद ने अपने गिरोह के साथियों के साथ घर में मौजूद युवक की हत्या कर दी थी।