लखनऊ एयरपोर्ट के पास बनी इमारतों की टूटेगी ऊपरी मंजिल
राजधानी लखनऊ एयरपोर्ट के पास बनी इमारतों की टूटेगी ऊपरी मंजिल। 15 ऊंची इमारतों की टूटेगी ऊपरी मंजिल LDA,एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जारी किया नोटिस। चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट के पास बनी है इमारतें ऊंचाई इमारतों का अवैध निर्माण तोड़ा जाएगा। LDA,प्रशासन ने सर्वे के बाद चिह्नित की हैं इमारतें।
