मंत्री जी ने पुलिस बुलाकर निजी सचिव को करवाया गिरफ्तार

योगी सरकार के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने पुलिस बुलाकर अपने निजी सचिव को गिरफ्तार करवाया। योगी सरकार में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने विभाग में कार्यरत महिला की शिकायत पर लिया एक्शन। मंत्री के निजी सचिव जय किशन सिंह विभाग की एक महिला से करी थी अश्लील हरकत। महिला ने रोकर मंत्री को बताई पूरी बात मंत्री ने तत्काल पुलिस को फोन मिलाकर निजी सचिव जय किशन सिंह को करवाया गिरफ्तार।