यूपी: स्कूल के फैसले को, आम पार्टी ने आधी जीत बताई
यूपी में स्कूल मर्जर पर योगी सरकार के फैसले को आप पार्टी ने आधी जीत बताया। आम आदमी पार्टी संजय सिंह ने एक बयान में इसे आंशिक जीत बताया। आप सांसद संजय सिंह का बयान – “सरकार के बदलाव से कई स्कूल बंद होने से बच गए हैं। ये यूपी के बच्चों, माता-पिता और AAP कार्यकर्ताओं की आंशिक जीत है, लेकिन आंदोलन अभी जारी रहेगा।” 2 अगस्त को लखनऊ में होगा बड़ा प्रदर्शन – ‘बचाओ बच्चों का स्कूल’ अभियान जारी रहेगा…