टॉयलेट में पी सिगरेट, फ्लाइट के फायर अलार्म बजने से घबराए यात्री

0
indigo_aircraft_file_pic__1577949019

लखनऊ: एयर इंडिया की लखनऊ मुम्बई फ्लाइट में सिगरेट पीने का मामला। बोर्डिंग के बाद कुलदीप नामक व्यक्ति फ्लाइट के टॉयलेट में गया। टॉयलेट में सिगरेट जलाकर पीने लगा। जिसके बाद फ्लाइट के फायर अलार्म बजने लगे। फ्लाइट में मौजूद अन्य यात्री घबड़ा गए। यात्री को फ्लाइट से उतारकर जांच की गई। आखिर यात्री कैसे फ्लाइट तक माचिस की तीली व सिगरेट ले कर पहुंच गया था। अब पूरे मामले की जांच सुरक्षा एजेंसियां कर रही है।19 अगस्त को लखनऊ से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट की घटना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »