महिला, सब इंस्पेक्टर से थाने के अंदर हुई जमकर हाथापाई, वीडियो वायरल
आगरा– पुलिस स्टेशन में पहुंची महिला सब इंस्पेक्टर से भिड़ गई। दोनों में खूब हाथापाई हुई इस महिला ने पिछले साल चोरी की FIR कराई थी। पुलिस उसमें FR लगा चुकी। उसी सिलसिले में ये महिला फिर से थाने पर आई थी। हाथापाई इस तरह हुईकी दोनों काफी चोटिल हो गई।