फरियाद सुनने से पहले करवाते है मसाज दरोगा जी, वीडियो वायरल
लखनऊ– दरोगा साहब फरियाद सुनने से पहले करवाते हैँ अपना मसाज,दबवाते है अपने पैर। आरोप है कि लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस के ये दरोगा साहब फरियादियों की समस्या सुनने से पहले दबवाते हैँ अपने पैर। सूत्रों की माने तो एक फरियादी ज़ब अपनी फरियाद लेकर थाने पंहुचा तो पहले साहब ने अपना मसाज करवाया जिसका वीडियो हो रहा है वायरल। ठाकुरगंज थाने मे तैनात दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया मे जमकर हो रहा वायरल।