आगरा में STF की बड़ी कार्रवाई: करोड़ों की दवाएं सीज, नकली सिंडिकेट का पर्दाफाश
आगरा में ड्रग विभाग, STF की दवा बाजार में छापेमारी जारी। 22 अगस्त से शुरू हुई दवाओं पर छापेमारी जारी। बंसल मेडिकल एजेंसी में मिली करोड़ों की दवाएं। बंसल मेडिकल एजेंसी के रिकॉर्ड जब्त किए गए। हेमा, बंसल मेडिकल से 21 नमूने जांच को भेजे। बंसल एजेंसी के गोदाम पर देर रात तक चली जांच। खांसी, मधुमेह, दर्द निवारक समेत कई दवाएं बरामद। औषधि विभाग ने कंपनियों को दवाओं का विवरण भेजा। दवाओं के जखीरे का QR कोड से भी किया जा रहा मिलान। चेन्नई से मंगवाई थी, लखनऊ की पार्टी के नाम मिला बिल। UP सहित कई राज्यों के जिलों में थी दवाओं की सप्लाई। नकली दवाओं के होने की आशंका पर करोड़ों की दवाएं सीज। सिंडिकेट के रूप में नकली दवाओं का कारोबार करने का दावा। फर्म मालिक हिमांशु पहले ही गिरफ्तार कर जा चुका जेल।
