रायबरेली में खाद की किल्लत, किसानों ने यूरिया को बना दिया भगवान
रायबरेली–यूपी में खाद की किल्लत से परेशान किसानों का अनूठा प्रदर्शन। रायबरेली में किसानों ने यूरिया को दिया भगवान का दर्जा। यूरिया मिलना भगवान से वरदान मिलने जैसा। किसानों ने यूरिया खाद की उतारी आरती। आरती करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। किसानों को नहीं मिल पा रही है खाद। डलमऊ तहसील का बताया जा रहा वीडियो।
