उन्नाव : जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी

0

आज दिनांक 21.02.2023 को पन्नालाल सभागार, कलेक्ट्रट, उन्नाव में जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी विकास खण्डो में माह दिसम्बर 2022 का अनुपूरक पुष्टाहार वितरण पूर्ण हो गया है एवं माह जनवरी 2023 का वितरण भी 73 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों को अवशेष अनुपूरक पुष्टाहार का वितरण एक सप्ताह में पूर्ण किए जाने के निर्देश बैठक में प्रदान किए गए।
फोर्टिफाइड चावल के आबटंन/ उठान/वितरण की समीक्षा में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि सभी विकास खण्डो में तृतीय त्रैमास ( अक्टूबर, नवम्बर एवं दिसम्बर 2022) का चावल वितरण पूर्ण हो गया है। चर्तुथ त्रैमास (जनवरी, फरवरी एवं मार्च 2023 ) हेतु फोर्टिफाइड चावल का आपूर्ति निर्देश अभी विभाग द्वारा निर्गत नहीं किए गए है।
आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण की प्रगति में यह पाया गया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के 12 निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों में से 10 केन्द्र पूर्ण हो गये है, शेष 02 आंगनबाड़ी केन्द्र विकास खण्ड-हसनगंज में रानीखेड़ा जागीर एवं असोहा में त्रिलोकपुर अपूर्ण होने पर तत्काल इसी माह में पूर्ण कराने के निर्देश कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग को दिये गये।
एन0आर0सी0 में कुल भर्ती कराए गए 17 बच्चों में 12 आंगनबाड़ी कार्यकत्री, 04 आर0बी0एस0के0 एवं 01 बच्चे ओ0पी0डी0 के द्वारा भर्ती कराए गए है। स्वास्थ्य विभाग एवं बाल विकास विभाग को प्रत्येक माह शत-प्रतिशत अतिकुपोषित बच्चों को एन0आर0सी0 में भर्ती कराने के निर्देश बैठक में दिये गये।
उक्त के अतिरिक्त सैसमे द्वारा लिए गए 1000 आंगनबाड़ी केन्द्रों की प्रगति एवं जनपदीय अधिकारियों के द्वारा गोद लिए गए आंगनबाड़ी केन्द्रों के सम्बन्ध में भी विस्तृत समीक्षा की गयी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), जिला कार्यक्रम अधिकारी , जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, आदि सहित आंगनबाड़ी केन्द्र गोद लिए गये जनपद स्तरीय अधिकारीयों एवं समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारीयों के द्धारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »