उन्नाव : करंट की चपेट में आया व्यक्ति, मौत
उन्नाव, बांगरमऊ के नसीम गंज के निवासी जलील जो दिल्ली में गमले का काम करते थे। किसी के यहां छत पर गमले लगाने गए हुए थे। गमले लगा रहे थे जहां छज्जे के पास से बिजली की लाइन निकली हुई थी बिजली का तार छू जाने से करंट की चपेट में झुलस गए और मौके पर ही मृत्यु हो गई। मिट्टी पोस्टमार्टम होकर बांगरमऊ के लिए रवाना हो गई है।