उन्नाव : सदर विधायक ने डीएम से भेंट कर माँ कल्याणी मार्ग के निर्माण के लिए की मांग
उन्नाव, जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे जी से सदर विधायक पंकज गुप्ता ने स्वयं भेंट कर विधानसभा के पौराणिक एवं आस्था का केंद्र माँ कल्याणी देवी मंदिर मार्ग के निर्माण की मांग बहुत दिनों से थी, साथ ही आवास विकास के वल्लभ भाई पटेल पार्क व छोटा चौराहा के सौंदर्यिकरण के कार्य, जिसे शीघ्र बनवाया जाएगा।