उन्नाव : तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत
उन्नाव, बीघापुर थाना क्षेत्र में ब्लाक के अटवट गांव में हुआ बड़ा हादसा , तालाब में डूबने से दो बालकों की मौत । दोनों परिवारों में मचा हड़कंप। सूत्रों के अनुसार दोनों ही बच्चे अपने घर की अकेली संतान थी।
थाना बीघापुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम अटवट में डूबने से दो बच्चों की दुखद मृत्यु की घटना के संदर्भ में क्षेत्राधिकारी बीघापुर द्वारा दी गई बाइट।