अंबेडकरनगर : पुलिस के जवान ने मंत्र पढ़ कराया विवाह
अम्बेडकरनगर, दरवाजे पर पहुंची बारात में हुई मारपीट। नशे में धुत बारातियों, घरातियों में मारपीट। मारपीट के बाद बाराती बारात लेकर भागे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बारातियों को बुलाया वापस।
काफी समझाने के बाद शादी के लिए राजी हुए दोनों पक्ष। पुलिस के जवान ने मंत्र पढ़ कराया विवाह। विवाह कराते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। बीती रात का बताया जा रहा है वायरल वीडियो। अकबरपुर कोतवाली के करतोरा गांव का मामला।