उन्नाव : गंगा हुई खतरे के निशान के ऊपर
उन्नाव, गंगा का जलस्तर पहुंचा खतरे के निशान के पार। उफनाई गंगा से चारो ओर मचा हाहाकार। बाढ़ की वजह से क्षेत्रो में बिजली गुल, छाया अंधेरा। उफनाई गंगा से नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो के सैकड़ो मकान जलमग्न। करीब एक सैकड़ा लोग सड़क के किनारे तंबू लगा कर रहने को हुए मजबूर। प्रशासन से मदद की राह देख रहे बाढ़ ग्रसित परिवार।